रुपये लेन-देन को लेकर विवाद, ब्लेड से हमला
चाईबासा : टोंटो थानांतर्गत टेंसरा गांव के युवक ने पैसे लेन-देन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर मुरूमबुरा गांव के कुशनु हेंब्रम पर ब्लेड से हमला कर दिया. घटना 8 मई की दोपहर की है. घायल कुशनु के बयान पर 9 मई को टेंसरा गांव के कप्तान हेंब्रम के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. प्राथमिकी के […]
चाईबासा : टोंटो थानांतर्गत टेंसरा गांव के युवक ने पैसे लेन-देन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर मुरूमबुरा गांव के कुशनु हेंब्रम पर ब्लेड से हमला कर दिया. घटना 8 मई की दोपहर की है. घायल कुशनु के बयान पर 9 मई को टेंसरा गांव के कप्तान हेंब्रम के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.
प्राथमिकी के अनुसार कप्तान हेंब्रम ने उसके खाता में 8000 रुपये भेजे थे. छोटा भाई बहादुला हेंब्रम के मांगने पर कुशनु ने उसे पैसे दे दिये. कुछ देर बाद कप्तान हेंब्रम का छोटा भाई घर आकर गाली-गलौज करने लगा. उनसे कहा कि हमारे पैसे की कमीशन से गाड़ी खरीद लिया है. कुशनु हेंब्रम और बहादुला हेंब्रम टेंसरा गांव कप्तान हेंब्रम की मां से शिकायत करने गया. वहां पर कप्तान हेंब्रम का भाई ने लड़ाई-झगड़ा करने लगा. ब्लेड से उसका गदर्न के पीछे वार कर दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. इसके बाद वह लहुलुहान होकर थाना पहुंचा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.