आपस में भिड़े कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष व प्रभारी, बकझक

घाटशिला : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर घाटशिला प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमित राय की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड कार्यालय पर कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बीडीओ की अनुपस्थिति में राज्यपाल के नाम सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंपा. अंचल कार्यालय से बाहर आने के बाद कांग्रेस के प्रभारी राकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:17 AM

घाटशिला : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर घाटशिला प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमित राय की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड कार्यालय पर कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बीडीओ की अनुपस्थिति में राज्यपाल के नाम सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंपा. अंचल कार्यालय से बाहर आने के बाद कांग्रेस के प्रभारी राकेश कुमार तिवारी और प्रखंड अध्यक्ष अमित राय आपस में भिड़ गये. दोनों में बकझक शुरू हो गयी. कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गयी.

जिला से नियुक्त प्रभारी राकेश तिवारी वहां से निकल गये.

उन्होंने कहा कि संवैधानिक दृष्टिकोण से अमित राय बेहतर कार्य नहीं कर रहे हैं. इस मामले को प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के समक्ष रखूंगा. प्रखंड अध्यक्ष अमित राय ने कहा कि प्रचंड गर्मी में कोई कार्यकर्ता घर से निकलना नहीं चाहता है. इसके बावजूद भी कई युवक प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रभारी को उनका मनोबल गिराने की जगह बढ़ाना चाहिए था. इस मामले को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखा जायेगा. प्रदर्शन में शामिल युवक के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे.
कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य की दशा बदलेगी: जिला पर्यवेक्षक राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य में जबतक कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनेगी, तबतक राज्य की दशा और दिशा नहीं बदलेगी. महंगाई आसमान छू रही है. बिजली दर में वृद्धि को 24 घंटे में कम किया जाय. पेट्रोल- डीजल की दरों में कटौती की जाये.
मौके पर कांग्रेस के शंकर बेहरा, मोइनुद्दीन, सिदाम चंद्र हेंब्रम, सुब्रतो नंदी, विश्वनाथ, साजिद अंसारी, चरण सिंह बानरा, विक्की बाल्मिकी, कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरमा परवीन, कौशल्या परवीन, नजमा, सरीना, यासमिन, रिहाना उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version