22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा स्कूल में सामग्री आपूर्ति के लिए टेंडर खुला

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एक वर्ष तक खाद्यान्न, स्टेशनरी सामान, सब्जी, दूध, मछली- मांस, यूनीफॉर्म आपूर्ति के लिए निविदा पेटी बुधवार को खोली गयी. मौके पर घाटशिला के सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान, जिला शिक्षा प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति की […]

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एक वर्ष तक खाद्यान्न, स्टेशनरी सामान, सब्जी, दूध, मछली- मांस, यूनीफॉर्म आपूर्ति के लिए निविदा पेटी बुधवार को खोली गयी. मौके पर घाटशिला के सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान, जिला शिक्षा प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शीला देवी, वार्डेन लिपिका साव, लेखापाल प्रवीर मिश्रा व टेंडरधारी मौजूद थे.

बुधवार को टेक्निकल बीट खुला. वित्त बीट 14 मई को घाटशिला के बीडीओ संजय पांडेय की उपस्थिति में खोली जायेगी. इसके बाद फाइनल होगा किस सामग्री की आपूर्ति के लिए किसे टेंडर मिला.खाद्यान्न आपूर्ति के लिए छह टेंडर धारियों ने टेंडर डाला है. इसमें सुरेश कुमार अग्रवाल, गणेश भंडार, वीके कॉरपोरेशन, प्रतिमा इंटर प्राइजेज, श्री बाबाजी टेडर्स और ओंकार कंस्ट्रक्शन शामिल है. नॉनवेज के लिए तीन ने टेंडर डाला है. इनमें साहू एंड सनर्स, पिंटू कुमार और अशोक कुमार गुप्ता शामिल है. सब्जी के लिए तीन ने टेंडर डाला है. इसमें साहू एंड सनर्स, मनी शंकर, महावीर इंटर प्राइजेज, यूनीफॉर्म के लिए सात ने टेंडर डाला है, जिसमें आरची सिटी सॉप, वीके कॉरपोरेशन, कमला इंटर प्राइजेज, प्रतिमा इंटर प्राइजेज, आशीर्वाद सेल्स, आकाश एंड कंपनी, ओंकर कंस्ट्रक्शन शामिल है.
दूध का टेंडर रद्द: कस्तूरबा में दूध आपूर्ति के लिए सिर्फ दो टेंडर धारियों साहू एंड सनर्स और पिंटू कूमार ने ही टेंडर डाला. नियम है तीन टेंडर धारी होना चाहिए. दो ही टेंडर डाले जाने से इसे रद्द कर दिया गया.
सीओ-बीइइओ की उपस्थित में खुली निविदा पेटी
वित्त बीट 14 मई को बीडीओ की उपस्थिति में खुलेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें