बर्नीपाल में सड़क पर हो पुलिया का निर्माण : ग्रामीण
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की बनकांटा पंचायत के बर्नीपाल चौक स्थित आरइओ रोड से गांव तक सड़क पर पुलिया निर्माण की मांग ग्रामीणों ने विधायक कुणाल षाड़ंगी से की है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की अनाबद्ध निधि से पीसीसी का निर्माण हो रहा है. उक्त स्थल पर पहले लकड़ी की पुलिया थी. इससे पानी का बहाव […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की बनकांटा पंचायत के बर्नीपाल चौक स्थित आरइओ रोड से गांव तक सड़क पर पुलिया निर्माण की मांग ग्रामीणों ने विधायक कुणाल षाड़ंगी से की है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की अनाबद्ध निधि से पीसीसी का निर्माण हो रहा है. उक्त स्थल पर पहले लकड़ी की पुलिया थी. इससे पानी का बहाव हो जाता था. पीसीसी बनने के बाद पुलिया नहीं बनी तो पानी की निकासी नहीं होगी. बरसात में आसपास के खेत डूब जायेंगे. यहां पर एक पुलिया का निर्माण जरूरी है. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इसकी जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता को दी. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उक्त स्थल पर ह्यूम पाइप लगाये जायेंगे, ताकि पानी की निकासी हो सके.