12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने कहा कि सड़क के बन जाने से बीहड़ गांवों में भी वाहन दौड़ेंगे

चाकुलिया : सांसद विद्युत वरण महतो गुरुवार को रांची में आयोजित झारखंड वन उपज सलाहकार समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले और कई सड़कों के निर्माण को लेकर बातचीत की. सांसद ने कहा कि धालभूमगढ़ से गुड़ाबांदा के हड़ियान-जियान होते हुए गुड़ा पिकेट तक सड़क बनेगी. इसके अलावा डुमरिया से कवाली […]

चाकुलिया : सांसद विद्युत वरण महतो गुरुवार को रांची में आयोजित झारखंड वन उपज सलाहकार समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले और कई सड़कों के निर्माण को लेकर बातचीत की. सांसद ने कहा कि धालभूमगढ़ से गुड़ाबांदा के हड़ियान-जियान होते हुए गुड़ा पिकेट तक सड़क बनेगी. इसके अलावा डुमरिया से कवाली तथा बहरागोड़ा के केवला से बामडोल तक सड़क का निर्माण होगा.

सांसद ने कहा कि शीघ्र ही इन प्रमुख सड़कों के निर्माण के स्वीकृति मिलेगी तथा निर्माण शुरू होगा. सांसद ने कहा कि धालभूमगढ़ से गुड़ाबांदा के गुड़ा पिकेट तक की सड़क महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क है.
यह सड़क बीहड़ गांवों को जोड़ते हुए गुड़ा के पास डुमरिया-कैमा सड़क से मिलेगी. इस सड़क के बन जाने से बीहड़ गांवों में भी वाहन दौड़ेंगे और ग्रामीणों को लाभ होगा. ग्रामीणों को कम दूरी तय करनी पड़ेगी. समय की बचत होगी. उन्होंने कहा कि डुमरिया से कवाली तक की सड़क प्रमुख सड़क है. वहीं बहरागोड़ा के केवला से बामडोल तक की सड़क के निर्माण की मांग ग्रामीण काफी दिनों से कर रहे थे. इस सड़क का निर्माण भी होगा. सांसद ने लोक सभा क्षेत्र की कई अन्य प्रमुख सड़कों के निर्माण को लेकर भी मुख्यमंत्री से बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें