profilePicture

मां से छेड़खानी कर रहे चाचा की नाबालिग ने की हत्या

आरोपी के आंगन में पड़ा था चांदु हांसदा का शवप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 6:04 AM

आरोपी के आंगन में पड़ा था चांदु हांसदा का शव

हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थानांतर्गत महेशपुर गांव में बुधवार की रात मां के साथ शराबी चाचा को गलत हरकत करता देख आक्रोशित नाबालिग बेटे ने कुल्हाड़ी से चाचा की हत्या कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली है. पुलिस ने आरोपी के आंगन में पड़े गोड़ीडीह टोला निवासी चांदु हांसदा (50) का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शराब के नशे में गलत हरकत कर रहा था : आरोपी ने बताया कि चांदु हांसदा रिश्ते में उसका चाचा लगता था. बुधवार की शाम को वह शराब पीकर उसके घर आकर मां के साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था.
विरोध करने पर जमीन नहीं जोतने की धमकी देने लगा. इस कारण मां के साथ गलत हरकत करते देख गुस्से में कुल्हाड़ी उठाकर पीछे से उसके सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
साइकिल में हवा भरने की बात कह घर से निकले थे : मृतक के पुत्र अंपा हांसदा ने बताया कि बुधवार की शाम उसके पिता चांदु हांसदा साइकिल में हवा भरवाने की बात कह घर से निकले थे. देर शाम उनकी हत्या होने की सूचना मिली. इसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे. उसने बताया कि उसके पिता की किसी से दुश्मनी नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version