बहरागोड़ा : तैयार बारात नहीं निकली
चाकुलिया : चाकुलिया की बिरदोह पंचायत के अमलागोड़ा स्थित रेंगड़पहाड़ी गांव में शुक्रवार को प्रशासन ने शादी से कुछ घंटे पहले नाबालिग लड़की की शादी रोक दी. प्रशासन को कहीं से गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद बीडीओ ने प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उत्तम कुमार दे को पुलिस बल के साथ रेंगड़पहाड़ी भेजा. इसके बाद […]
चाकुलिया : चाकुलिया की बिरदोह पंचायत के अमलागोड़ा स्थित रेंगड़पहाड़ी गांव में शुक्रवार को प्रशासन ने शादी से कुछ घंटे पहले नाबालिग लड़की की शादी रोक दी. प्रशासन को कहीं से गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद बीडीओ ने प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उत्तम कुमार दे को पुलिस बल के साथ रेंगड़पहाड़ी भेजा. इसके बाद शादी रोक दी गयी. नाबालिग की शादी पश्चिम बंगाल के केदड़ा (झाड़ग्राम) के स्व बंकिम चंद्र महतो के पुत्र अजीत कुमार महतो के साथ होनी थी. शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. वधू पक्ष ने शादी रोकने की बात फोन पर वर पक्ष को बतायी. इसके बाद बारात का आना कैंसल हो गया. दरअसल वर पक्ष बारात निकालने की पूरी तैयारी कर चुका था.
नाबालिग लड़की के पिता मृत्युंजय महतो से प्रशासन ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराया. सहमति पत्र में कहा गया है कि उनकी नाबालिग पुत्री (उम्र 17) की शादी अजीत कुमार महतो के साथ होनी थी. पुत्री की शादी 18 वर्ष पूरा होने के बाद अजीत कुमार महतो के साथ करायी जायेगी.