मुहूर्त से कुछ घंटे पहले दो नाबालिगों की शादी रोकी

बांधडीह : द्वार पर लगी बारात लौटी घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बांधडीह में शुक्रवार की रात द्वार पर बारात आने के बाद प्रशासन ने नाबालिग लड़की की शादी रोक दी. प्रशासनिक कार्रवाई देख बारात वापस लौट गयी. दरअसल बारात के स्वागत की पूरी तैयारी हो गयी थी. मंडप आदि बनकर तैयार था. नाबालिग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 2:46 AM

बांधडीह : द्वार पर लगी बारात लौटी

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बांधडीह में शुक्रवार की रात द्वार पर बारात आने के बाद प्रशासन ने नाबालिग लड़की की शादी रोक दी. प्रशासनिक कार्रवाई देख बारात वापस लौट गयी. दरअसल बारात के स्वागत की पूरी तैयारी हो गयी थी. मंडप आदि बनकर तैयार था. नाबालिग ने दुल्हन के जोड़े में बारात का इंतजार कर रही थी. इसके पूर्व एसडीओ अरविंद कुमार लाल के आदेश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कनीय अभियंता अजीत कुमार पुलिस के साथ पहुंचे. पुलिस को देख बारात वापस लौट गयी.
चाइल्ड लाइन की सदस्य पार्वती हांसदा ने थाना प्रभारी सह बाल मित्र थाना प्रभारी को आवेदन देकर नाबालिग लड़की की शादी रोकने की मांग की थी. इसी आवेदन पर एसडीओ के आदेश पर दंडाधिकारी की नियुक्ति हुई. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ऋषिकेश दास को समझाया गया. ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी गयी कि जब तक लड़की बालिग नहीं होती है. तबतक उसकी शादी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version