महिला की पिटाई का मामला, मेडिकल में अंदरूनी चोट की पुष्टि – पीड़िता ने कई नाम बताये

चाईबासा : मोबाइल चोरी के आरोप में युवती को पिटाई व सिर मुंडवाने के बाद जूते का माला पहनाकर घुमाने के नामजद आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इस मामले में पीड़िता ने कई लोगों के नाम पुलिस को बताया है. पुलिस आरोपियों का नाम गुप्त रख कर आरोपियों को तलाश रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 4:28 AM
चाईबासा : मोबाइल चोरी के आरोप में युवती को पिटाई व सिर मुंडवाने के बाद जूते का माला पहनाकर घुमाने के नामजद आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इस मामले में पीड़िता ने कई लोगों के नाम पुलिस को बताया है.
पुलिस आरोपियों का नाम गुप्त रख कर आरोपियों को तलाश रही है. दूसरी ओर पीड़ित युवती की शनिवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी. इसमें पिटाई से अंदरूनी जख्म की बात सामने आयी है. पुलिस युवती का इलाज करा रही है. युवती को फिलहाल पुलिस अपनी अभिरक्षा में रखी हुयी है. मामले में पूछताछ की जा रही है. दूसरी ओर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कोर्ट में सरेंडर की तैयारी में कुछ आरोपी : सूत्रों के अनुसार कुछ आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण का मन बनाये हुए हैं. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर छुपे हुए हैं. सोमवार को कुछ आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर सकते हैं. वहीं घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है.
डेढ़ साल से अपने घर नहीं गयी पीड़िता
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह डेढ़ साल से अपने घर नहीं गयी है. वह शहर में इधर-उधर घूमकर अपना जीवन- यापन करती है. उसके माता-पिता की मृत्यु हो गयी है. उसकी बड़ी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. एक छोटी बहन है, जो अकेली घर में रहती है.

Next Article

Exit mobile version