उग्र ग्रामीणों ने खनन काम बंद कराया

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की राजलाबांध पंचायत स्थित कापाड़िया के ग्रामीणों ने रविवार को पत्थर खनन का विरोध किया. ग्रामीणों का आरोप है कि कापाड़िया, मुढ़ादेवता और इचड़ाशोल में पत्थर खनन बेरोक टोक जारी है. लीज एरिया से बाहर भी खनन किया जा रहा है. खनन के कारण किसी किसी जगह एक सौ फिट तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 7:04 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की राजलाबांध पंचायत स्थित कापाड़िया के ग्रामीणों ने रविवार को पत्थर खनन का विरोध किया. ग्रामीणों का आरोप है कि कापाड़िया, मुढ़ादेवता और इचड़ाशोल में पत्थर खनन बेरोक टोक जारी है. लीज एरिया से बाहर भी खनन किया जा रहा है. खनन के कारण किसी किसी जगह एक सौ फिट तक गहरा हो गया है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

बेरोक टोक पत्थर खनन कर पत्थर माफिया पत्थरों को टपा रहे हैं. खनन किये गये गड्ढे में आये दिन बैल, गाय, बकरियां गिर कर मर रही है. खनन स्थल पर ग्रामीण पहुंचे और विरोध जताते हुए खनन काम बंद कराया एवं मजदूरों को वापस जाने को कहा. ग्रामीणों ने मांग की है कि खनन से हुए गड्ढों को भरा जाये, ताकि दुर्घटना ना हो. गड्ढों के कारण लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गड्ढे नहीं भरे जायेंगे खनन कार्य नहीं होने दिया जायेगा. विरोध जता रहे ग्रामीणों में विमल बारिक, केदार चंद्र बेरा, मनोरंजन दास, गिरिजा शंकर महाकुड़, मंगलू बेरा, रामदुलाल बेरा, पद्मलोचन बारिक, सुभाष गिरी, देवेन चंद्र बेरा, गणोश आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version