गेट में लगा मिला ताला

केंद्र में चिकित्सक और कर्मचारी नहीं थे डुमरिया : घाटशिला एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने रविवार को डुमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएचसी के गेट में ताला जड़ा हुआ था और प्रसूति गृह में एएनएम सुबोधनी बेरा और बबीता कुमारी उपस्थित थीं. एसडीओ ने सीएचसी के गेट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 7:05 AM

केंद्र में चिकित्सक और कर्मचारी नहीं थे

डुमरिया : घाटशिला एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने रविवार को डुमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएचसी के गेट में ताला जड़ा हुआ था और प्रसूति गृह में एएनएम सुबोधनी बेरा और बबीता कुमारी उपस्थित थीं. एसडीओ ने सीएचसी के गेट का ताला खुलवा कर अंदर प्रवेश किया, तो केंद्र से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी नहीं थे.

एसडीओ ने कहा कि केंद्र की शिकायत विभाग के वरीय पदाधिकारी से की जायेगी. उन्होंने एएनएम से उपस्थिति पंजी मांगी, तो एएनएम ने कहा कि उपस्थिति पंजी आलमीरा में बंद है. एसडीओ उपस्थिति पंजी नहीं देख पाये. उन्होंने कहा कि सीएचसी में अव्यवस्था का आलम है. केंद्र में भगवान भरोसे ही लोगों का इलाज होता है. केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ दुर्गा चरण मुमरू और डॉ श्याम सोरेन रविवार को नहीं आते हैं. पिछले दिनों भी एसडीओ ने रात में डुमरिया सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो उस समय भी केंद्र में चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version