बजेन की अंतिम यात्रा में विधायक भी शामिल हुए

बहरागोड़ा : पाथरघाटा गांव के मजदूर बजेन मुंडा (30) की मौत तमिलनाडु में हो गयी थी. रविवार को उसका शव गांव लाया गया. सूचना पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे और शव यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. विधायक ने पंचायत के मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 5:56 AM

बहरागोड़ा : पाथरघाटा गांव के मजदूर बजेन मुंडा (30) की मौत तमिलनाडु में हो गयी थी. रविवार को उसका शव गांव लाया गया. सूचना पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे और शव यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. विधायक ने पंचायत के मुखिया सुधीर मुंडा से कहा कि वे मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना देने तथा मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कागजात बनायें. मौके पर बबलू साव, पीयूष नंदी, जयदीप आइच समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version