अंत्योदय व लाल कार्डधारी से उज्ज्वला का आवेदन लें

घाटशिला प्रखंड के 92 डीलरों के साथ बीएसओ ने की बैठक घाटशिला : घाटशिला के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फेलिक्स आनंद एक्का ने गुरुवार को प्रखंड के 92 पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की. बीएसओ ने कहा कि प्रखंड के 15 हजार में 5 हजार उपभोक्ताओं को अबतक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस का संयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 5:28 AM

घाटशिला प्रखंड के 92 डीलरों के साथ बीएसओ ने की बैठक

घाटशिला : घाटशिला के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फेलिक्स आनंद एक्का ने गुरुवार को प्रखंड के 92 पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की. बीएसओ ने कहा कि प्रखंड के 15 हजार में 5 हजार उपभोक्ताओं को अबतक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस का संयोजन नहीं मिला है. अभी लगभग 10 हजार अंत्योदय परिवार सहित एसी/एसटी को गैस संयोजन देने की
योजना है.
बीएसओ ने डीलरों को सुझाव दिया कि अंत्योदय कार्डधारी व लाल कार्डधारी को चिह्नित कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जोड़ने का आवेदन लें. आवेदन प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा करायें. सभी डीलरों को निर्देश दिया कि अगर आप 10 क्विंटल चावल उठाव करते हैं. आप आठ क्विंटल चावल का वितरण कर पाये हैं, तो अगले माह 2 क्विंटल चावल काट कर 8 क्विंटल ही चावल दिया जायेगा. इसी तरह केरोसिन के उठाव में होगा. प्रखंड परिसर स्थित अभ्यागत कक्ष में 22 पंचायतों के 92 डीलर और महिला स्वयं सहायता समूह के तहत संचालित पीडीएस दुकानदारों के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version