25 मिनी जलमीनार से घाटशिला प्रखंड में होगी पानी की सप्लाई

घाटशिला : घाटशिला के जल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र बैठा ने कहा कि प्रखंड में 25 मिनी जलमीनार बनाकर जलापूर्ति की योजना है. इसके लिए तीन जगहों से नदी का पानी लिया जायेगा. जल एवं स्वच्छता विभाग अपने स्तर से पहल कर रहा है. प्रखंड की उलदा पंचायत के चंद्ररेखा से कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 5:31 AM

घाटशिला : घाटशिला के जल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र बैठा ने कहा कि प्रखंड में 25 मिनी जलमीनार बनाकर जलापूर्ति की योजना है. इसके लिए तीन जगहों से नदी का पानी लिया जायेगा. जल एवं स्वच्छता विभाग अपने स्तर से पहल कर रहा है. प्रखंड की उलदा पंचायत के चंद्ररेखा से कई गांवों में जलापूर्ति की योजना है. इसके लिए लगभग 9 करोड़ का प्राक्कलन बनाया गया है. हालांकि रेलवे लाइन पार जलापूर्ति नहीं होगी.

काशिदा और धर्मबहाल में रुर्बन मिशन से बनेगा 15 जलमीनार
एसडीओ ने कहा कि प्रखंड की काशिदा और धर्मबहाल पंचायत में रूर्बन मिशन से 15 मिनी जलमीनार बना जलापूर्ति की जायेगी. शहर में लगभग 10 मिनी जलापूर्ति से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की योजना तैयार हो रही है. बड़ाजुड़ी सांसद आदर्श ग्राम के तहत सात गांव में जलापूर्ति की योजना बन रही है. बड़ाजुड़ी जलापूर्ति
के लिए घाटशिला अमाइनगर से काशिदा होते बड़ाजुड़ी जलापूर्ति योजना के लिए सर्वे का काम हुआ है. जल एवं स्वच्छता विभाग के रांची से सर्वेयर आये थे. बड़ाजुड़ी के आसपास के क्षेत्रों को देख गये हैं. फिर सर्वेयर की टीम आयेगी. सर्वे के बाद सारे मामले का पता चलेगा.
22 पंचायतों में 27 नये चापाकल गाड़े जायेंगे : दाहीगोड़ा से लालडीह, फुलडुंगरी, कटिनपाड़ा, धर्मबहाल के मामले में विभाग संवेदनशील है. यहां जलापूर्ति कैसे की जाय. उन्होंने कहा कि उपायुक्त की पहल से चापाकल मरम्मत करने व 22 पंचायतों में 27 नये चापाकल लगाने की योजना है. इसका कार्य जल्द शुरू होगा.
रेलवे लाइन के पार फिलहाल नहीं की जायेगी जलापूर्ति
शहर में 10 मिनी जलापूर्ति योजना हो रही तैयार
अमाइनगर से काशिदा होते बड़ाजुड़ी जलापूर्ति योजना के लिए सर्वे हुआ
बड़ाजुड़ी सांसद आदर्श ग्राम जलापूर्ति का सर्वे हुआ
उन्होंने कहा कि अबतक बड़ाजुड़ी सांसद आदर्श ग्राम जलापूर्ति का सर्वे हुआ है. लेकिन प्राक्कलन अभी तक नहीं बना है. लेकिन बहुत जल्द सर्वेयर के आने की उम्मीद है. सर्वे के बाद प्राक्कलन तैयार होगा. विधायक लक्ष्मण टुडू की पहल पर जल एवं स्वच्छता विभाग ने अमाइनगर से राजस्टेट सहित कई बस्तियों व इलाके की योजना बना कर विभाग को सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version