पोस्टमॉर्टम के बाद दोबारा दफनाया गया बच्चे का शव
डुमरिया : डुमरिया के केंदुआ गांव स्थित रायसेनबेड़ा निवासी हरि देवगम के पुत्र तुराम (गोपाल) देवगम (1) का शव कब्र से निकालने के बाद बुधवार को पोस्टमॉर्टम हुआ. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने घर के पास बच्चे के शव को दफना दिया. अंचल निरीक्षक कप्तान सिंह सिंकू व पंचायत सचिव […]
डुमरिया : डुमरिया के केंदुआ गांव स्थित रायसेनबेड़ा निवासी हरि देवगम के पुत्र तुराम (गोपाल) देवगम (1) का शव कब्र से निकालने के बाद बुधवार को पोस्टमॉर्टम हुआ. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने घर के पास बच्चे के शव को दफना दिया. अंचल निरीक्षक कप्तान सिंह सिंकू व पंचायत सचिव लखीराज सरदार शव लेकर घाटशिला से रायसेनबेड़ा पहुंचे थे. उन्होंने कहा प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख रुपये मुआवजा परिजनों को मिलेगा.
बच्चे के पिता को बैंक में खाता खोलने को कहा गया. विदित हो कि 20 मई को आयी आंधी से हरि देवगम का घर ढह गया था. तुराम के सिर में चोट पहुंची थी. मलबा में दबने से बच्चे की मौत हो गयी थी. घटना के दूसरे दिन 21 मई को परिजनों ने बच्चे को शव को घर के पास दफना दिया था. सूचना मिलने पर डीसी के आदेश पर कब्र बच्चे के शव निकाला गया.