profilePicture

55 एकड़ बंजर भूमि को मिलेगा पानी, सालों भर हो सकेगी खेती

सबमर्सिबल और डीप बोरिंग का विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया उद्घाटनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:00 AM

सबमर्सिबल और डीप बोरिंग का विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया उद्घाटन

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की श्यामसुंदरपुर पंचायत के खड़िकाशोल गांव में बुधवार को विधायक निधि से निर्मित सिंचाई सबमर्सिबल और डीप बोरिंग का उद्घाटन किया गया. जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा, ग्राम प्रधान नंदलाल मुंडा व ग्रामीणों की उपस्थिति में उक्त पंप व डीप बोरिंग का उद्घाटन विद्यायक कुणाल षाड़ंगी ने फीटा काट कर किया.
इससे पूर्व ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से विधायक का बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद विधिवत पूजा कर उक्त सिंचाई डीप बोरिंग का उद्घाटन किया गया. इस दौरान पंप से पानी निकलता देख किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. ग्रामीण परेश मुंडा ने कहा कि उपयुक्त सिंचाई डीप बोरिंग लगभग 55 एकड़ बंजर भूमि के लिए यह संजीवनी साबित होगी. यहां पानी की किल्लत गर्मियों के अलावा कम वर्षा से भी अक्सर रहती है, जबकि ज्यादातर लोग कृषि पर ही निर्भर हैं. ऐसे में उक्त सिंचाई डीप बोरिंग होने से किसान अब गेहूं, धान, बैंगन समेत अन्य कई फसलों की खेती कर सकेंगे.
ग्रामीण सालखन मार्डी ने कहा कि यहां के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी. विधायक ने अपना वादा पूरा किया. इतने बड़े क्षेत्रफल में खेती कर यहां के ग्रामीण अब अपनी दशा व दिशा बदल सकेंगे. ग्रामीणों को खाल का दूषित पानी भी नही पीना पड़ेग. पेयजल एवं कृषि कार्य के लिए विधायक द्वारा किये गये पहल से ग्रामीणों में हर्ष है. मौके पर मनोरंजन महतो, मोहन सोरेन, गुरुचरण मुंडा, अर्जुन हेंब्रम, विमल सिंह, विभूति मुंडा, सुशील मुंडा, मासांग सोरेन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version