काशिदा व बड़ाजुड़ी की 20 हजार आबादी को मिलेगा पानी
घाटशिला : सुवर्णरेखा नदी से सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बड़ाजुड़ी और काशिदा पंचायत के 20 हजार आबादी को जलापूर्ति की योजना है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal […]
घाटशिला : सुवर्णरेखा नदी से सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बड़ाजुड़ी और काशिदा पंचायत के 20 हजार आबादी को जलापूर्ति की योजना है.
इस लेकर जल एवं स्वच्छता विभाग ने च्वायस बिजनेस कंस्ल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने विभाग के साथ दोनों पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को सर्वे किया. टीम के विजय कुमार सिंह ने कहा कि अमाइनगर सुवर्णरेखा नदी से काशिदा रेलवे और काशिदा एनएच 33 पार कर बड़ाजुड़ी आमतलगोड़ा तक पाइपलाइन बिछाकर जलापूर्ति की योजना है. सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है. डीपीआर तैयार हो रहा है.
अमाइनगर से रेलवे ओवर ब्रिज पार कर काशिदा के कुछ गांव व बड़ाजुड़ी पंचायत सांसद आदर्श गांव सहित छोटे-छोटे कई गांव को जलापूर्ति की योजना है.
च्वायस बिजनेस कंस्ल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने सर्वे किया
डीपीआर हो रहा तैयार, इसके बाद शुरू किया जायेगा कार्य
रेल ओवर ब्रिज पार कर कुछ गांवों में की जायेगी जलापूर्ति