शिकायत के बाद सब स्टेशन की बाउंड्री का काम रुका
बिना ग्रामसभा किये चहारदीवारी बनाने की सीओ से शिकायतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
बिना ग्रामसभा किये चहारदीवारी बनाने की सीओ से शिकायत
सीओ ने मामले की जांच के बाद काम करने को कहा
ग्रामीणों ने कहा वे जमीन पर वर्षों से खेती करते आ रहे हैं
मुसाबनी : सुरदा पंचायत के बाड़ाघाट ग्रामीण अंचल कार्यालय में बुधवार को जिप सदस्य बाघराय मार्डी के नेतृत्व में ग्रामीण सीओ साधुचरण देवगम से मिले. ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड विद्युत संचार निगम बिना ग्राम सभा किए उनके खेत व जमीन पर सब स्टेशन बनाने के लिए चहारदीवारी बना रही है. ग्रामीणों ने कहा कई वर्षों से जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. अंचल कार्यालय से बंदोबस्ती किए गये पांच रैयतदारों को नोटिस देकर 29 मई को अंचल कार्यालय बुलाया गया है. ग्रामीणों ने कहा खास जमीन पर वे वर्षों से खेत बनाकर खेती करते आ रहे हैं. ऐसे में उनकी जमीन को सब स्टेशन के लिए घेराबंदी करना गलत है.
ग्रामीणों ने सीओ से घेराबंदी रोकने की मांग की. सीओ ने कहा सुरदा तालाडीह के काशीडीह टोला में 27 एकड़ सरकारी जमीन है. इसमें से 10.30 एकड़ सब स्टेशन बनाने के लिए आबंटित किया गया है. पिछले दिनों जमीन चिन्हित किए गये थे. पांच लोगों को नोटिस दिया गया है. ग्रामीण पिछले कुछ वर्षों की बात कर रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों की मांग पर चाहरदीवारी निर्माण कार्य को रोकने का निर्णय लिया गया है. स्थल जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर शिबू हेंब्रम, कांपू मुर्मू, गोपीनाथ हेंब्रम, ग्राम प्रधान छानु मांझी, गंधाय मुर्मू आदि उपस्थित थे.