profilePicture

फोरलेन ऊंचा होने से मांझीपाड़ा के दर्जनों घरों में घुसा पानी, प्रदर्शन

थाना प्रभारी ने ठेका कंपनी से बातकर समस्या का समाधान करने को कहाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:01 AM

थाना प्रभारी ने ठेका कंपनी से बातकर समस्या का समाधान करने को कहा

दोपहर में जेसीबी से पानी निकासी का रास्ता बनाने पर लोगों को मिली राहत
गालूडीह : गालूडीह प्राचीन रंकिनी मंदिर के पास फोरलेन ऊंचा होने के बाद बारिश का पानी मांझी पाड़ा में घुस रहा है. मंगलवार शाम व बुधवार सुबह हुई बारिश का पानी बस्ती के एक दर्जन से अधिक घरों में घुस गया. लोगों का काफी सामान खराब हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार को फोरलेन का काम कर रहे ठेका कंपनी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना पाकर उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह पहुंचे. सभी ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने थाना में ठेकेदार के खिलाफ लिखित शिकायत कर पानी निकासी कराने की मांग की.
थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने दिलीप बिल्डकॉन के पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात की. तत्काल पानी निकासी करने व स्थायी समाधान के लिए नाली निर्माण की बात कही. पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद ठेका कंपनी ने जेसीबी लगाकर मिट्टी कटाव कर बस्ती से पानी निकासी का रास्ता बनाया. इसके बाद दोपहर में घरों से पानी निकला. ग्रामीणों ने घाटशिला के एसडीओ अरविंद कुमार लाल और सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह से लिखित शिकायत की है.
घरों में पानी घुसने से ग्रामीण का जीना हुआ दूभर:बारिश का पानी मांझी पाड़ा में घुसने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है. लोग ठेहुना भर पानी में आ-जा रहे हैं. पानी बस्ती के गीता सिंह, सुबल चंद्र सिंह, अजय सिंह, सुभाष भालु, डोमन दियासी, दिनेश सिंह, विरेन सिंह, उर्मिला साधनदार समेत कई लोगों के घरों में घुसा है. ठेका कंपनी कर रही मनमानी : पंचायत प्रतिनिधि: उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया सुभाष सिंह ने कहा कि फोरलेन का काम करने वाली दिलीप बिल्डकॉन मनमानी कर रही है. पूर्व में वार्ता कर नाली निर्माण जल्द करने, रंकिनी मंदिर में चापाकल नल, गेट, लाइट लगाने आदि कई बातों पर सहमति बनी थी. कई माह बाद भी ठेका कंपनी ने कुछ नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version