बाइक और साइकिल की टक्कर में महिला की मौत

साइकिल पर सवार थीं मां-बेटी, दोनों हुए घायल एमजीएम ले जाते समय हुई पानमुनी हांसदा की मौत बाइक सवार ग्राम प्रधान प्रदीप भी जख्मी, कटक रेफर बहरागोड़ा : बड़शोल थाना अंतर्गत नेडरा गामरिया के फुलबड़िया में बाइक और साइकिल की सीधी भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गयी. महिला साइकिल पर सवार थी. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:02 AM

साइकिल पर सवार थीं मां-बेटी, दोनों हुए घायल

एमजीएम ले जाते समय हुई पानमुनी हांसदा की मौत
बाइक सवार ग्राम प्रधान प्रदीप भी जख्मी, कटक रेफर
बहरागोड़ा : बड़शोल थाना अंतर्गत नेडरा गामरिया के फुलबड़िया में बाइक और साइकिल की सीधी भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गयी. महिला साइकिल पर सवार थी. वहीं साइकिल सवार की मां व बाइक सवार घायल हो गये. घटना बुधवार शाम की है. मृत महिला बेनाशोली गांव की रहनेवाली थी.
जानकारी के अनुसार पानमुनी हांसदा (19) साइकिल से मां के साथ नेडरा गामरिया से धान कटाई कर घर लौट रही थीं. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से साइकिल की भिड़ंत हो गयी. जिससे मां-बेटी और बाइक सवार राजबांध के ग्राम प्रधान प्रदीप माइती घायल हो गये. ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलायी. फिर तीनों को इलाज के लिए फुलबड़िया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल पानमुनी को एमजीएम, जमशेदपुर रेफर कर दिया.
बाइक और साइकिल…
एमजीएम ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पानमुनी की मां का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा में चल रहा है. वहीं प्रदीप माइती को बेहतर इलाज के लिए कटक भेजा गया है. प्रत्यक्षदर्शी गोपाल हांसदा ने बताया कि टक्कर से पानमुनी की मां सड़क से लगभग 10 मीटर दूर जा गिरी थी.

Next Article

Exit mobile version