बाइक के धक्के से युवती घायल, चालक भी जख्मी
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत दाहीगोड़ा में गुरुवार को बाइक के धक्के से युवती दाहीगोड़ा निवासी सुदेवना घोष (20) घायल हो गयी. वहीं बाइक (जेएच 05 बीएस/3262) सवार कुतलूडीह निवासी दशरथ कर्मकार सड़क पर गिरने से जख्मी हो गया. ग्रामीणों की मदद से दशरथ कर्मकार और सुदेवना घोष को घाटशिला के सिंह नर्सिंग होम में भर्ती […]
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत दाहीगोड़ा में गुरुवार को बाइक के धक्के से युवती दाहीगोड़ा निवासी सुदेवना घोष (20) घायल हो गयी. वहीं बाइक (जेएच 05 बीएस/3262) सवार कुतलूडीह निवासी दशरथ कर्मकार सड़क पर गिरने से जख्मी हो गया. ग्रामीणों की मदद से दशरथ कर्मकार और सुदेवना घोष को घाटशिला के सिंह नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सुदेवना घोष के सिर में चोट आयी है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. सूचना मिलने के बाद युवती की मां रीना घोष नर्सिंग होम पहुंची. बाइक सवार दशरथ कर्मकार को हल्की चोट लगी है. उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.