profilePicture

चाकुलिया की तीन पंचायतों में भाजपा की बैठक, लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू

चाकुलिया : चाकुलिया में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने सोमवार को प्रखंड की तीन पंचायतों में जाकर बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए और सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया. सबसे पहले डॉ गोस्वामी बर्डीकानपुर-कालापाथर के जमिरा गांव में बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने उन्हें बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:28 AM

चाकुलिया : चाकुलिया में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने सोमवार को प्रखंड की तीन पंचायतों में जाकर बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए और सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया. सबसे पहले डॉ गोस्वामी बर्डीकानपुर-कालापाथर के जमिरा गांव में बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पंचायत के ग्रामीण गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. पंचायत के अधिकांश चापानल खराब हैं.

ग्रामीण गांव से दूर बैलगाड़ी से पानी लाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व बर्डीकानपुर गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया गया है, लेकिन केंद्र में चिकित्सक और नर्स नहीं आती हैं. भवन में ताला लटका रहता है. ग्रामीण इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी जाते हैं. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित विभाग के पदाधिकारी से बात कर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के विकास के प्रति बेहतर कार्य कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास गरीबों के उत्थान के प्रति कृतसंकल्पित हैं. सरकार प्रधानमंत्री उज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय योजना, असाध्य रोग, उपचार योजना जैसी जन कल्याणकारी योजनाएं पारित की है. ग्रामीण संगठित होकर भाजपा से जुड़ें और संगठन को मजबूत करें. इसके बाद भातकुंडा और सिमदी गांव में बैठक हुई. इस मौके पर महेंद्र नायक, शतदल महतो, राणा गोप, दिलीप महतो, हीरा महतो, जमुना टुडू, लीलावती दास, जगन्नाथ मुर्मू, रामचंद्र मुर्मू उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version