सिकराबासा गांव के लोग अंधेरे में, आक्रोश
Advertisement
एक सप्ताह से जमीन पर पड़ा है आंधी में गिरा पोल आैर तार
सिकराबासा गांव के लोग अंधेरे में, आक्रोश गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत अंतर्गत सिकराबासा गांव में एक सप्ताह पूर्व आंधी के कारण गिरे दो बिजली पोल व तार आज बी जमीन पर गिरा है. ग्रामीणों की सूचना पर बिजली मिस्त्री सुजीत भकत ने गांव आकर बिजली संयोजन काट दिया. सप्ताह भर से सीमेंट […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत अंतर्गत सिकराबासा गांव में एक सप्ताह पूर्व आंधी के कारण गिरे दो बिजली पोल व तार आज बी जमीन पर गिरा है. ग्रामीणों की सूचना पर बिजली मिस्त्री सुजीत भकत ने गांव आकर बिजली संयोजन काट दिया. सप्ताह भर से सीमेंट का दो पोल और बिजली के तार टूट कर जमीन पर पड़ा है. इसमें से चार एंगल भी चोरी हो गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि हम सात दिनों से अंधेरे में हैं. विभाग को कोई परवाह नहीं है. जब विभाग ने कुछ नहीं किया तो, ग्रामीणों ने निजी मिस्त्री से लोवागोड़ा गांव से बिजली संयोजन लेकर गांव तक पहुंचाया. कई दिनों बाद बिजली नसीब हुई.
ग्राम प्रधान दिलीप बास्के, ग्रामीण दुर्गापद बास्के, सुभाष चंद्र बास्के, बरजू बास्के, विक्रम बास्के, रायसेन बास्के, मंटू बास्के, सुपाई बास्के आदि ने बताया कि खेत के पास बिजली पोल और तार गिरा है. किसी तरह तार में करंट प्रभावित हो जायेगा तो बड़ा हादसा हो सकता है. बिजली विभाग के लोग मौन है. मरम्मत कार्य नहीं होने से गांव में बिजली संकट से ग्रामीण जूझ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement