मिट्टी गिराने में हाइटेंशन तार से सटी डंपर की ट्रॉली, चालक की गयी जान

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा में एनएच-33 को फोरलेन बनाने के काम में लगी ठेका कंपनी दिलीप बिल्डिकॉन का एक डंपर सोमवार को हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. इससे करंट लगने से चालक की मौत हो गयी. आग लगने से डंपर के टायर व कुछ हिस्से जल गये. हादसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:31 AM

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा में एनएच-33 को फोरलेन बनाने के काम में लगी ठेका कंपनी दिलीप बिल्डिकॉन का एक डंपर सोमवार को हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. इससे करंट लगने से चालक की मौत हो गयी. आग लगने से डंपर के टायर व कुछ हिस्से जल गये. हादसा दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच हुआ जब निर्माणाधीन हाइवे पर मिट्टी गिरायी जा रही थी.

डंपर को (जेएच 09एइ/4492) रायरंगपुर (ओड़िशा) के सुंदरनगर स्थित लानगीबेदा निवासी सुनील टोप्पो (35) चला रहा था. उसने मिट्टी गिराने के लिए ट्रॉली को उठाया तो वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से सट गयी. करंट से सुनील की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं डंपर के टायर व कुछ हिस्सों में
मिट्टी गिराने में…
आग लग गयी. घटना की सूचना के बाद विद्युत विभाग ने बिजली आपूर्ति रोकी. इसके बाद आग को बुझाया गया. दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित मजदूरों ने शव के साथ दिलीप बिल्डिकॉन के कीताडीह स्थित कार्यालय को घेर लिया. वे सुरक्षा और मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था.

Next Article

Exit mobile version