बैंकों में हड़ताल, ग्राहक बेहाल मुसाबनी : बैंकों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन
मुसाबनी : मुसाबनी में भी बैंक बंद रहे. बैंकों में ताले लटके रहे. एसबीआइ के मुसाबनी शाखा प्रबंधक विरेंद्र कुमार, शाखा सचिव जेएन विश्वकर्मा के नेतृत्व में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. बैंक कर्मियों ने वेतन वृद्धि व बैंक के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर हैं. मौके पर गुइदी मांझी, सबिना हांसदा, एम्मामुएल सोरेन, […]
मुसाबनी : मुसाबनी में भी बैंक बंद रहे. बैंकों में ताले लटके रहे. एसबीआइ के मुसाबनी शाखा प्रबंधक विरेंद्र कुमार, शाखा सचिव जेएन विश्वकर्मा के नेतृत्व में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. बैंक कर्मियों ने
वेतन वृद्धि व बैंक के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर हैं. मौके पर गुइदी मांझी, सबिना हांसदा, एम्मामुएल सोरेन, शंकर नायक, प्रीतम सिंह, हरेंद्र नाथ महतो समेत मुसाबनी शाखा के कई हड़ताली स्टेट बैंक कर्मी उपस्थित थे. हड़ताल के कारण बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक सुरदा समेत प्रखंड के सभी बैंक शाखाओं में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा.