हेंदलजुड़ी में नहर कई जगह टूटी, प्रदर्शन
अभी नहरों की मरम्मत नहीं हुई तो खरीफ में धान की खेती के लिए नहीं मिलेगा पानीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल […]
अभी नहरों की मरम्मत नहीं हुई तो खरीफ में धान की खेती के लिए नहीं मिलेगा पानी
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में शाखा और लघु शाखा नहर कई जगह टूट गयी है. ऐसे में खरीफ के मौसम में किसानों को नहर से पानी मिलना मुश्किल होगा. बुधवार को कालाझोर के पास किसानों ने टूटे नहरों की मरम्मत की मांग पर विरोध-प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा 10 जून तक सुवर्णरेखा परियोजना ध्वस्त नहरों की मरम्मत नहीं करता है, तो किसान उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. किसानों ने निर्णय लिया कि गालूडीह स्थित परियोजना कार्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा.
ओआर 30 से निकली शाखा नहर से पानी नहीं मिला तो खेती प्रभावित: किसानों ने कहा कि मुख्य बायीं नहर के भूतियाकोचा के पास ओआर-30 से शाखा नहर निकली है, जो भूतियाकोचा से जगन्नाथपुर तक गयी है. नहर में कालाझोर, लावोगोड़ा, हेंदलजुड़ी समेत कई जगह नहर टूटी है. शाखा नहर से निकली लघु शाखा नहर कई जगह टूट गयी है.
नहर में मिट्टी भर गयी है. इसके कारण नहर में पानी आना मुश्किल होगा. बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर के पास ओआर 28 से निकली शाखा नहर कई जगह टूट गयी है. नहर में पानी नहीं मिलने से बाघुड़िया और हेंदलजुड़ी के दो दर्जन गांवों के किसान प्रभावित होंगे.विरोध प्रदर्शन में मुखिया छितामुनी हांसदा, दुलाल चंद्र हांसदा, मिर्जा हांसदा, मंगल मुर्मू, लखाई मुर्मू, भोजेन हांसदा, फकीर मुर्मू, चिंतामुनी मुर्मू, महिला किसान शर्मिला किस्कू, मानी हेंब्रम, बांगा मुर्मू, ललिता मुर्मू, सुरजी सोरेन, शुरूमुनी किस्कू, समेत अनेक किसान शामिल थे.