मोबाइल टावर से गिरा एंगल मजदूर का पैर कुचला, गंभीर
लोहा का एंगल चढ़ाने के क्रम में रस्सी टूटी, एंगल मजदूर के पैर पर गिराप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 […]
लोहा का एंगल चढ़ाने के क्रम में रस्सी टूटी, एंगल मजदूर के पैर पर गिरा
बायां पैर बुरी तरह जख्मी, प्राथमिक उपचार के बाद मजदूर टीएमएच रेफर
मुसाबनी : मेढ़िया के चदराटोला में मोबाइल टॉवर लगाने के दौरान हुई दुर्घटना में मजदूर आलम शेख (28) के पैर में गंभीर चोट आयी है. वहीं तीन मजदूर
बाल-बाल बच गये. दरअसल टावर पर लोहा का एंगल चढ़ाने के क्रम में रस्सी टूट गयी. भारी भरकम एंगल नीचे काम कर रहे आलम शेख के ऊपर गिर गया. इसमें आलम शेख का दायां पैर बुरी तरह से कुचल गया. उसके बायें कान में चोट लगी है. उसके साथी टेंपो से घाटशिला सिंह नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने टीएमएच (जमशेदपुर) एंबुलेंस से भेजा. उसके पैर से काफी खून निकल रहा था.
तीन मजदूरों ने भागकर बचायी जान
चदराटोला के महेश्वर मुर्मू के घर के बगल में मोबाइल टॉवर लगाने के काम में 30 मई से मुर्शिदाबाद के सात मजदूर व पाकुड़ के दो मजदूर लगे थे. गुरुवार की सुबह पांच मजदूर टॉवर पर चढ़े थे. चार नीचे चबूतरे पर खड़े होकर काम कर रहे थे. टॉवर के लिए 15 फीट का एंगल रस्सी के सहारे ऊपर पहुंचाया जा रहा था. इसी दौरान रस्सी टूट गयी. लोहे का एंगल नीचे गिर गया. नीचे काम कर रहे शेख समउल्ला, कमल शेख, जहरूल शेख ने भाग कर अपनी जान बचायी. आलम शेख के पैर पर लोहे का एंगल गिर गया.
घायल के चचेरे भाई कमल शेख के अनुसार उसकी शादी पिछले वर्ष हुई है. मजदूरों के अनुसार टॉवर निर्माण का ठेका गोविंदपुर के किसी व्यक्ति ने लिया है. घटना की जानकारी दूरभाष पर टॉवर निर्माण के ठेकेदार को मजदूरों ने दी. घटना में आलम शेख के दायां पैर की हड्डी चूर-चूर हो गयी है.