गांव में जाने के लिए नहीं है रास्ता, बरसात में परेशानी

सबरों ने गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत अंतर्गत सबर बहुल धोडांगा गांव में मंगलवार रात आठ बजे विधायक लक्ष्मण टुडू पहुंचे. उक्त गांव में जाने के लिए सड़क नहीं है. विधायक एक किलोमीटर दूर बागालगोड़ा मुख्य सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर खेत के रास्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 3:42 AM

सबरों ने गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत अंतर्गत सबर बहुल धोडांगा गांव में मंगलवार रात आठ बजे विधायक लक्ष्मण टुडू पहुंचे. उक्त गांव में जाने के लिए सड़क नहीं है. विधायक एक किलोमीटर दूर बागालगोड़ा मुख्य सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर खेत के रास्ते पैदल गांव में पहुंचे. यहां सबरों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी. सबरों ने कहा कि गांव में करीब 20 सबर परिवार हैं. गांव तक पहुंच रास्ता नहीं है. ग्रामीण खेत और तालाब की मेढ़ से आना-जाना करते हैं. कोई बीमार पड़ता है तो खटिया पर ले जाना पड़ता है. बरसात में परेशानी होती है. ग्रामीणों ने विधायक से गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की मांग की.
रात में विधायक को अपने बीच पाकर खुश हुए सबर: विधायक ने सबरों से कहा गांव तक पहुंच रास्ता निर्माण की पहल करेंगे. रात में विधायक को अपने बीच पाकर सबरों में खुशी थी. इस गांव के पोचा सबर, बोड़ो सुकरा सबर, मनसा सबर, मंगल सबर, कारू सबर, फूलचांद सबर, आशीष सबर, बास्ता सबर समेत 30 सबरों ने भाजपा की सदस्यता ली. विधायक ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया.
सबरों को मुख्य धारा से जोड़ने की हो रही पहल: विधायक ने कहा सबरों को मुख्यधारा से जोड़ने पर काम कर रहे हैं. विधायक के साथ भाजपा नेता हाराधन सिंह, हीरालाल महतो, सुनील मार्डी भी थे. एक घंटे तक सबर गांव धोडांगा में सबरों के बीच बिताने के बाद रात नौ बजे विधायक पैदल बागालगोड़ा मुख्य सड़क तक पहुंचे.
बागालगोड़ा में 26 समर्थक भाजपा में शामिल: बागालगोड़ा हरि मंदिर के समीप विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनीं. यहां ग्रामीणों ने ग्राम चौपाल निर्माण की मांग की. गांव के जय शंकर सिंह, गुरुपद महतो, शैलेन नाथ महतो, शंभु महतो, दीपक महतो, सोमनाथ महतो, बबलू महतो समेत 26 समर्थक भाजपा में शामिल, विधायक ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version