बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत

घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत पावड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की रात एक अज्ञात बाइक की चपेट में आने से सेवानिवृत्त आइसीसी कर्मी गुरूचरण महतो (70) की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों से घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार की खोज में छापेमारी की. मगर उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 7:24 AM
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत पावड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की रात एक अज्ञात बाइक की चपेट में आने से सेवानिवृत्त आइसीसी कर्मी गुरूचरण महतो (70) की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों से घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार की खोज में छापेमारी की. मगर उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के पास एनएच-33 पर गुरूचरण बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे. उनके सिर और मुंह में गंभीर चोट के निशान थे. पास में कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे. इस पर नजर पड़ते ही स्थानीय लोग एंबुलेंस से गुरूचरण को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लेकर आये. जहां, जांच के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ टुडू ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुरुवार को गुरूचरण का पोस्टमॉर्टम कराया जायेगा. सड़क पार करते समय हुआ हादसा : गुरूचरण सड़क के किनारे पड़े हुए थे. इस कारण संभावना है सड़क पार करने के दौरान बाइक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया होगा.

Next Article

Exit mobile version