सरना समिति ने मनाया बिरसा शहादत दिवस
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा नेताजी शिशु उद्यान में शनिवार को सरना समिति, बीकेएमयू एवं सिद्धू-कान्हू बिरसा समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया. सदस्यों ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और नारे लगाये. मौके पर रवींद्र नाथ दास, अरूप गिरि, सरना समिति के अध्यक्ष कृष्णा मुंडा, सचिव एस मार्डी, सीताराम […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा नेताजी शिशु उद्यान में शनिवार को सरना समिति, बीकेएमयू एवं सिद्धू-कान्हू बिरसा समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया. सदस्यों ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और नारे लगाये. मौके पर रवींद्र नाथ दास, अरूप गिरि, सरना समिति के अध्यक्ष कृष्णा मुंडा, सचिव एस मार्डी, सीताराम टुडू, गोविंद सोरेन, सत्यवान मुंडा, चैतन्य मुंजा अ़ादि उपस्थित थे.