छावनी में तब्दील रहा बरागाड़िया, तीन थानों की पुलिस रही अलर्ट
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बरागाड़िया में बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के आयोजन को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर पुलिस-प्रशासन दिन भर अलर्ट रहा. बरागाड़िया पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहा. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस की तैनाती की […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बरागाड़िया में बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के आयोजन को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर पुलिस-प्रशासन दिन भर अलर्ट रहा. बरागाड़िया पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहा. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस की तैनाती की गयी थी. बहरागोड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, बड़शोल थाना प्रभारी केएन ओझा, चाकुलिया थाना प्रभारी नित्यानंद महतो, इंस्पेक्टर बंसत हेंसा, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, दंडाधिकारी सत्यवान माइति दलबल के साथ मौके पर डटे रहे.
ज्ञात हो कि बरागाड़िया में पिछले 36 वर्षों से सिदो-कान्हू बिरसा क्लब द्वारा नौ जून को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है. इस बार आयोजन के अंतिम चरण में विक्रम किस्कू के नेतृत्व में एक गुट अलग होकर बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर अलग से कार्यक्रम आयोजन पर अड़ गया. फलस्वरूप दो कमेटियों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम के आयोजन अगल-बगल में करने की तैयारी होने से विवाद की आशंका उत्पन्न हो गयी.
अलग हुई आयोजन समिति को अनुमंडलाधिकारी द्वारा नंदलाल सिंह द्वारा दिए गये आवेदन पर अनुमति प्रदान की गयी है. उनके द्वारा बांस और बल्ली दिन के एक बजे तक गाड़ा जा रहा था. जबकि प्रथम पक्ष की तैयारी पूरी हो चुकी थी. शाम तक दोनों पक्षों में किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न नहीं हुआ था.