एसपीटी एक्ट बचाने के लिए बिरसा मुंडा ने दिया था बलिदान : रामदास

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बरागाड़िया में बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर दो पक्षों का आमने सामने कार्यक्रम हुआ. बरागाड़िया सिदो-कान्हू बिरसा क्लब (प्रथम पक्ष) की ओर से बिरसा मुंडा शहादत दिवस समारोह का आयोजन गाजीराम बेसरा की अध्यक्षता में हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 6:35 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बरागाड़िया में बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर दो पक्षों का आमने सामने कार्यक्रम हुआ. बरागाड़िया सिदो-कान्हू बिरसा क्लब (प्रथम पक्ष) की ओर से बिरसा मुंडा शहादत दिवस समारोह का आयोजन गाजीराम बेसरा की अध्यक्षता में हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा समाज के धरोहर है. उनकी जीवनी से हमें प्ररेणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जहां बिरसा मुंडा ने जन्म लिया, उस धरती में जन्म लेना गर्व की बात है. श्री सोरेन ने कहा कि एसपीटी एक्ट बचाने के लिए बिरसा मुंडा ने बलिदान दिया.

एसपीटी एक्ट झारखंड की आत्मा
समारोह में विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जिसने एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ किया है, उसे भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि आबुआ राज सेटेर जाना, भाजपा राज टुंडी जाना. आज युवाओं को सीख लेने की जरूरत है. बिरसा मुंडा के योगदान और झारखंड की आत्मा सीएनटी से छेड़छाड़ करने वलों को सत्ता से उखाड़ कर ही बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम को जिप सदस्य बाघराय मार्डी, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, सागेन पुरती आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सुमन मंडल, आदित्य प्रधान, दीपक बारिक, चंदन पात्र, शंकर हलधर समेत कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. मंच का संचालन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असीत मिश्रा ने किया.

Next Article

Exit mobile version