सीएमडी ने दिया आदेश, जर्जर कंसेंट्रेटर प्लांट होगा दुरुस्त
मुसाबनी : केंदाडीह खदान में सीएमडी ने की पूजाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
मुसाबनी : केंदाडीह खदान में सीएमडी ने की पूजा
एचसीएल के सीएमडी ने किया खदानों व प्लांटों का दौरा
केंदाडीह में पर्यावरण से संबंधी जानकारी देने के लिए डिस्पले का उद्घाटन
मुसाबनी : एचसीएल के सीएमडी संतोष शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों के साथ विभिन्न खदानों व प्लाटों का दौरा किया. इस दौरान सीएमडी ने मुसाबनी क्रशर प्लांट, कांसट्रेटर प्लांट, सुरदा फेज टू, केंदाडीह खदान तथा बंद पड़े राखा खदान का दौरा किया और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. जानकारी अनुसार शनिवार सुबह 9.30 बजे सीएमडी पहले मुसाबनी क्रशर प्लांट पहुंचे. इसके बाद कांसंट्रेंटर प्लांट का निरीक्षण किया. यहां सीएमडी ने प्लांट की जर्जर हालत को दुरुस्त करने का आदेश दिया. मुसाबनी माइंस इंप्लाइज यूनियन के उपाध्यक्ष शंकर सिंह, सलाहकार पीटर दास ने सीएमडी को प्लांट की स्थिति की जानकारी दी.
वहां से सीएमडी सुरदा फेज टू पहुंचे. वहां शॉफ्ट सिंकिंग के कार्य को देखा तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. केंदाडीह खदान में सीएमडी ने शॉफ्ट का पूजा नारियल फोड़कर तथा फीता काट कर किया. केंदाडीह में पर्यावरण से संबंधी जानकारी देने के लिए डिस्पले सिस्टम का उद्घाटन किया. यहां से वे राखा कॉपर पहुंचे और बंद पड़े खदान का जायजा लिया. उन्होंने एमइसीएल द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. वहां से वापस वे मऊभंडार निदेशक बंगगा पहुंचे.
सीएमडी के साथ इडी (खान) डीके चौधरी, जीएम (प्रोडक्शन) विनय सिंह, तकनीकी निदेशक विनय गुप्ता, एजीएम संजय शिवदर्शी, डीजीएम डीके श्रीवास्तव, चीफ मैनेजर सेफ्टी मनोज ओझा, एजीएम अनिल गुप्ता, केंदाडीह खदान के प्रबंधक संपत कुमार, सत्येंद कुमार, एमएमपीएल के राजीव सोम, बीके भट्टाचार्य, राम सागर सिंह, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेश्वर सिंह आदि शामिल थे.