दिन भर थाने में जमे रहे दोनों पक्ष, जुर्माने की राशि पर जिच

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक विवाहित प्रेमी युगल को पकड़ कर बांध दिया था. इस मसले को लेकर शुक्रवार रात ही गांव में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें फैसला नहीं हुआ. देर रात को सूचना पाकर पुलिस पहुंची और प्रेमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 6:37 AM

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक विवाहित प्रेमी युगल को पकड़ कर बांध दिया था. इस मसले को लेकर शुक्रवार रात ही गांव में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें फैसला नहीं हुआ. देर रात को सूचना पाकर पुलिस पहुंची और प्रेमी युगल को कब्जे में लेकर थाने आ गयी. दूसरे दिन शनिवार को इस मामले को लेकर दोनों पक्ष के ग्रामीण थाना पहुंचे. थाना में दिन भर समझौता को लेकर चर्चा होती रही. लेकिन देर शाम तक समझौता नहीं हो पाया था. पुलिस ने दोनों पक्षों से कहा कि आपसी सुलह से फैसला नहीं होता है, तो लिख कर दें,

पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. विदित हो कि मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनाशोल निवासी नारायण पाल नामक एक शादीशुदा युवक इस क्षेत्र में काम कर रहे एक ठेकेदार के यहां फ्लोरी ऑपरेटर का काम करता है. इसी दौरान पहाड़पुर की एक विवाहित महिला के साथ उसका प्रेम हो गया. दोनों प्रेमी युगल के बीच कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार को दोनों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा. ग्रामीण ने युवक को रस्सी से बांध दिया और विवाहित महिला को जमीन पर बैठाकर गांव में बैठक बुलायी. विवाहित महिला के पति भी पहुंचे और पत्नी को रखने से इनकार कर दिया. बैठक में तय हुआ कि युवक विवाहित महिला को रखेगा. युवक पर जुर्माना भी लगाया गया. लेकिन जुर्माना की राशि को लेकर समहति नहीं बनने पर शनिवार को मामला थाना पहुंचा. थाना में सुलह का प्रयास जारी था.

Next Article

Exit mobile version