एनएच किनारे टीम ने की कार्रवाई

आरोपियों को अपने साथ जमशेदपुर ले गयी भाई-भाई होटल के संचालक व कर्मचारी धराये कई दुकानों में अवैध रूप से बेची जा रही थी शराब जब्त देशी-विदेशी शराब बंगाल व झारखंड की बनी हुई है बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को आबकारी विभाग ने छापेमारी कर कई दुकानों से देशी व विदेशी शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 5:26 AM

आरोपियों को अपने साथ जमशेदपुर ले गयी

भाई-भाई होटल के संचालक व कर्मचारी धराये
कई दुकानों में अवैध रूप से बेची जा रही थी शराब
जब्त देशी-विदेशी शराब बंगाल व झारखंड की बनी हुई है
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को आबकारी विभाग ने छापेमारी कर कई दुकानों से देशी व विदेशी शराब जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. आबकारी विभाग की टीम पांच आरोपियों को जमशेदपुर ले गयी. जब्त विदेशी शराब पश्चिम बंगाल व झारखंड मेड है. आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब के अवैध के कारोबारियों में हड़कंप मचा है. दरअसल आबकारी विभाग के पुलिस निरीक्षक रंजन तिवारी, अवर निरीक्षक प्रकाश मिश्रा, प्रदीप करमाली व थाना प्रभारी संजय सिंह छापेमारी में शामिल थे.
एनएच किनारे भाई-भाई होटल में मिली शराब: टीम ने माटिहाना के पास एनएच-छह के किनारे भाई-भाई होटल में छापेमारी की. यहां से तीन बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. होटल संचालक सुधांशु करण व एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया. टीम ने केवला के अमन जेना की दुकान से अवैध शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया. वहीं चौरंगी के हरिहर महाकुड़ की दुकान से अवैध शराब बरामद हुई. उसे गिरफ्तार किया गया. केशरदा में सदा शिव कुइला की दुकान से अवैध शराब बरामद हुई. टीम ने सदा शिव कुइला को गिरफ्तार किया.
विदित हो कि विगत दिनों आबकारी विभाग की टीम ने एनएच 33 के किनारे स्थित पांडेय होटल व पांडेय आवास पर छापामारी अभियान चलाया था. काफी मशक्कत के बाद टीम ने आवास से एक गैलन में करीब पांच लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया था. महिला पुलिस नहीं होने के कारण पांडेय परिवार के पुरुष तथा महिला सदस्योंं ने छापेमारी का विरोध किया था. आसपास के लोग जुटे थे और भारी बवाल हुआ था.

Next Article

Exit mobile version