सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़े : डीएसपी

जमशेदपुर कोर्ट में घटित गैंगवार की घटना के बाद घाटशिला : जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में शनिवार को गैंग वार की घटना के बाद घाटशिला पुलिस भी सतर्क हो गयी है. जमशेदपुर की घटना की घाटशिला में पुनरावृति नहीं हो, को लेकर सोमवार को घाटशिला के डीएसपी आरीएफ इकराम ने फुलडुंगरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय और उपकारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 6:15 AM

जमशेदपुर कोर्ट में घटित गैंगवार की घटना के बाद

घाटशिला : जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में शनिवार को गैंग वार की घटना के बाद घाटशिला पुलिस भी सतर्क हो गयी है. जमशेदपुर की घटना की घाटशिला में पुनरावृति नहीं हो, को लेकर सोमवार को घाटशिला के डीएसपी आरीएफ इकराम ने फुलडुंगरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय और उपकारा का औचक निरीक्षण किया. डीएसपी ने बताया कि जमशेदपुर की घटना के बाद से सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जाये. उन्होंने कहा किसी के बारे में कहना मुश्किल है कि कब कौन उत्तेजित हो जाये और किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे दे.

इस कारण वे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं, ताकि कोर्ट परिसर में कोई घटना नहीं घट सके. कोर्ट का जायजा लेने के बाद डीएसपी उपकारा पहुंचे और यहां भी कई तरह की जानकारियां ली. उन्होंने पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ की. जेल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों से बात की. डीएसपी कोर्ट हाजत में तैनात पुलिस कर्मियों से भी जानकारी प्राप्त की.

डीएसपी ने कोर्ट के हाजत के पास बनी चहारदीवारी को भी देखा और पुलिस कर्मियों से जानकारी प्राप्त की. विदित हो कि पिछले दिनों कोर्ट हाजत से सीरियल कीलर हार्ड कोर नक्सली फोगड़ा मुंडा और अपहरण का आरोपी फरार हो गये थे. इस घटना के बाद से पुलिस की परेशानी बढ़ी हुई है. इधर जमशेदपुर कोर्ट में शनिवार को घटी घटना के बाद से घाटशिला पुलिस की भी परेशानी बढ़ गयी है. पुलिस कोर्ट, जेल और कोर्ट हाजत की सुरक्षा को लेकर परेशान है.

Next Article

Exit mobile version