ट्रेन से झांकने में पोल से टकराकर छात्र की मौत
वर्कर्स कॉलेज का छात्र था छोटा गम्हरिया निवासीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]
वर्कर्स कॉलेज का छात्र था छोटा गम्हरिया निवासी
घर का इकलौता चिराग था राजू
गम्हरिया : पांड्राशाली व राजखरसावां रेलवे स्टेशन के मध्य ट्रेन के दरवाजे से झांकने के क्रम में पोल से टकराकर छोटा गम्हरिया निवासी शशधर महतो के पुत्र राजू महतो (17) की मौत हो गयी. वह वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर में इंटर साइंस का छात्र था.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को राजू तीन दोस्तों के साथ किसी की कार पहुंचाने के लिए चाईबासा गया था. वहां से तीनों गुवा-टाटा सवारी गाड़ी से गम्हरिया लौट रहे थे. तभी पांड्राशाली व राजखरसावां के बीच वह दरवाजे से झांकने के दौरान पोल से टकराकर गिर गया. घटना के बाद दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों को दी.
सूचना पाकर पहुंचे परिजनों द्वारा रात भर उसकी खोजबीन की गयी. गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शाम में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. राजू तीन भाई-बहनों में इकलौता पुत्र था.