महुलिया के कई बस्तियों में महामारी फैलने की आशंका
महुलिया की कई बस्तियों में जल जमाव गंदगी व पानी जमाव से सड़कें कीचड़मय बढ़ा मच्छरों का प्रकोप गालूडीह : गालूडीह के महुलिया के कई बस्तियों में इस बरसात में महामारी फैलने की आशंका है. फोरलेन ऊंचा होने से पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है. इससे कई बस्तियों और मुहल्लों में जल जमाव […]
महुलिया की कई बस्तियों में जल जमाव
गंदगी व पानी जमाव से सड़कें कीचड़मय
बढ़ा मच्छरों का प्रकोप
गालूडीह : गालूडीह के महुलिया के कई बस्तियों में इस बरसात में महामारी फैलने की आशंका है. फोरलेन ऊंचा होने से पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है. इससे कई बस्तियों और मुहल्लों में जल जमाव होने से सड़कें कीचड़मय हो गयी हैं. गंदगी से बजबजा रही हैं. मच्छरों और कीड़े-मकड़ों का प्रकोप फैलने लगा है. इससे कभी भी कोई संक्रामक बीमारी फैल सकती है. गालूडीह प्राचीन रंकिनी मंदिर के पास फोरलेन का बाइपास सड़क बस्ती की सड़क से ऊंची हो गयी है. सड़क किनारे ड्रेन भी उंचा है.
बस्ती का पानी ड्रेन में नहीं जा रहा है. इससे बस्ती में जल जमाव हो रहा है. पिछले दिनों ग्रामीणों ने विरोध किया, तो ठेका कंपनी ने पोकलेन से सड़क किनारे की मिट्टी का कटाव कर पानी निकासी का रास्ता बनाया. लेकिन इससे भी बस्ती का पानी पूरी तरह नहीं निकल रहा है. बस्ती की सड़कें बजबजा रही है. इधर कुछ दिनों से लगातार वर्षा स्थित स्थिति बदहाल हो गयी है. इतना ही ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बस्तियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.