भाजपा ही कर रही आदिवासियों का विकास : दिनेशानंद
वर्ष के अंत तक बहरागोड़ा प्रखंड खुले में शौच मुक्त होगा बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेडरा गम्हरिया में सोमवार को भाजपा की एक बैठक शकील हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आदिवासी, अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़े वर्ग के […]
वर्ष के अंत तक बहरागोड़ा प्रखंड खुले में शौच मुक्त होगा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेडरा गम्हरिया में सोमवार को भाजपा की एक बैठक शकील हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आदिवासी, अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़े वर्ग के विकास को संकल्पित है. इस वर्ष प्रत्येक महिला को उज्ज्वला योजना से नि:शुल्क गैस चूल्हा और सिलिंडर दिया जा रहा है. भाजपा एक मात्र राजनीतिक दल है, जो आदिवासियों के उत्थान के प्रति समर्पित है. 2022 तक सभी को सरकार पक्का मकान मुहैया करायेगी.
इस वर्ष के अंत तक बहरागोड़ा प्रखंड भी खुले में शौच से मुक्त घोषित हो जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सम्मान के लिए प्रत्येक घर में शौचालय बनाने की योजना लायी है. भाजपा गांव, गरीब, किसान, युवाओं के विकास के प्रति कृत
संकल्प है.
विभिन्न दलों के 40 युवा भाजपा में हुयेे शामिल
बैठक में प्रीतम बेसरा, सुपाई मुर्मू के नेतृत्व में विभिन्न दलों के 40 युवा भाजपा में शामिल हुए. उनका स्वागत डॉ गोस्वामी ने पार्टी का पट्टा और झंडा देकर स्वागत किया. बैठक को भाजपा मंडल अध्यक्ष बाप्तु साव, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अभिजीत बाग, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष बलराम सिंह मुंडा ने भी संबोधित किया. मौके पर लालू बेसरा, विनय मार्डी, गोपाल हांसदा, चंपाई हांसदा, मनसा मार्डी, गजेंद्र बेसरा, जामदार बेसरा, श्याम चंद सिंह, सुशील बेसरा, लखन बेसरा भाजपा में शामिल हुए. मुखिया चंद्र मोहन बेसरा, ग्राम प्रधान रमेश मुर्मू, शोभा नाथ बेसरा, तपन पैड़ा, श्रीनिवास घोष, आशीष गिरि, हेमकांत भुइयां, राजू साव, महेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.