फणि भूषण महतो ने की गोटशिला पहाड़ पूजा

चाकुलिया : कुड़मी आंदोलनकारी मंच के संरक्षक फनी भूषण महतो मंगलवार को मंच के सदस्यों के साथ गोटशिला पहाड़ पूजा करने पहुंचे. उनके साथ अनिल महतो, पूर्णेंदु महतो, जयदेव महतो, महादेव महतो, सुफल महतो, मनोज महतो, रंजन महतो, निलेश महतो, तापस महतो समेत अन्य सदस्य थे. सभी गोटाशिला में पूजा अर्चना की और क्षेत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 5:30 AM

चाकुलिया : कुड़मी आंदोलनकारी मंच के संरक्षक फनी भूषण महतो मंगलवार को मंच के सदस्यों के साथ गोटशिला पहाड़ पूजा करने पहुंचे. उनके साथ अनिल महतो, पूर्णेंदु महतो, जयदेव महतो, महादेव महतो, सुफल महतो, मनोज महतो, रंजन महतो, निलेश महतो, तापस महतो समेत अन्य सदस्य थे. सभी गोटाशिला में पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.

चाकुलिया: 1.26 करोड़ के पार्क में चरती हैं बकरियां
2022 तक सभी को आवास, 1.60 लाख को गैस देने लक्ष्य

Next Article

Exit mobile version