मजदूरों में व्याप्त भय दूर करने में जुटा प्रबंधन
मुसाबनी : यूसिल की बागजांता खदान में दुर्घटना के बाद मजदूरों में सुरक्षा को लेकर भय है. इसे दूर करने के लिए प्रबंधन लगातार प्रयासरत है. हालांकि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. मंगलवार को कामगारों की पहल पर डिक लाइन के समक्ष पूजा कर कामगारों की कुशलता की कामना की गयी. ज्ञात हो कि […]
मुसाबनी : यूसिल की बागजांता खदान में दुर्घटना के बाद मजदूरों में सुरक्षा को लेकर भय है. इसे दूर करने के लिए प्रबंधन लगातार प्रयासरत है. हालांकि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. मंगलवार को कामगारों की पहल पर डिक लाइन के समक्ष पूजा कर कामगारों की कुशलता की कामना की गयी. ज्ञात हो कि पिछले दिनों लूज गिरने से खदान में दो मजदूरों की मौत हो गयी थी. पूजा में माइंस प्रबंधक एसजी ईश्वर, सुरक्षा पदाधिकारी सिद्धार्थ सिंह, मैकेनिकल फोरमेन एसके दास सहित कई पदाधिकारी, बागजांता माइंस इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारी, स्थायी मजदूर, ठेका मजदूर शामिल हुए. सभी ने पूजा में शामिल होकर खदान में सुरक्षा का आशीर्वाद मांगा.
खदान पूरी तरह सुरक्षित : प्रबंधन
खान प्रबंधन ने कहा कि खदान पूरी तरह से सुरक्षित है. सुरक्षा के सभी मापदंडों का अनुपालन किया जा रहा है. उन्होंने लूज गिरने से दो मजदूरों की मौत पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा यह महज संयोग है. मौके पर भगवान विश्वकर्मा, गणेश, बजरंगबली, मां काली व मारांगबुरू जाहरेआयो की पूजा कर खदान में सुरक्षा का आशीर्वाद मांगा गया. बागजांता माइंस परिसर में बगल में जाहरेथान में नायके हरिपद सोरेन, ग्राम प्रधान सुनाराम सोरेन, पीरू हेंब्रम, गुईदी मार्डी, बागजांता माइंस इंपलाइज यूनियन के महासचिव सिंधु हांसदा, उपाध्यक्ष राम मार्डी, चंद्राय हांसदा, सिंकदर टुडू समेत कई मजदूरों ने पूजा की.