झाड़-फूंक करने आये तांत्रिक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या
गंभीर हालत देख तांत्रिक ने दी अस्पताल जाने की सलाह, भड़के मरीज के परिजनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]
गंभीर हालत देख तांत्रिक ने दी अस्पताल जाने की सलाह, भड़के मरीज के परिजन
पटमदा : बोड़ाम थानांतर्गत जोबा गांव में सोमवार रात झाड़-फूंक करने पहुंचे तांत्रिक ने बीमार युवक को अस्पताल ले जाने की सलाह दी तो युवक के परिजनों ने लाठी से पीटकर तांत्रिक की ही हत्या कर दी. मंगलवार सुबह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवक के माता-पिता समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलडीह पंचायत के जोबा गांव का गुरुचरण हांसदा (20) पिछले कर्इ माह से बीमार है.
उसी गांव में रहने वाला तांत्रिक प्रफुल्ल हांसदा (60) समय-समय पर उसकी झाड़-फूंक करता था. सोमवार रात जब प्रफुल्ल झाड़-फूंक करने पहुंचा तो उसी पर मरीज को परिजनों ने डायन-भूत का आरोप लगाया. गुरुचरण के परिजन कहने लगे कि उसे जिसने बीमार किया है वही ओझा ठीक करे, जबकि प्रफुल्ल बार-बार गुरुचरण को अस्पताल ले जाने की सलाह देने लगा. इसी में विवाद बढ़ गया और लाठी से पीट-पीटकर प्रफुल्ल की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाने के बाद मंगलवार सुबह डीएसपी कैलाश कारमाली, इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह समेत पुलिस बल गांव पहुंचे.