घाटशिला : वज्रपात से दो महिलाओं समेत चार की मौत
घाटशिला अनुमंडल के बहरागेाड़ा व जादूगोड़ा में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुए वज्रपात से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पहली घटना में बहरागोड़ा प्रखंड के नोकांटा गांव के किसान मित्र वनमाली महतो (28) तथा दूसरी घटना में कुवर्दा की मंजू बेरा वज्रपात की चपेट में आ गयी. […]
घाटशिला अनुमंडल के बहरागेाड़ा व जादूगोड़ा में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुए वज्रपात से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पहली घटना में बहरागोड़ा प्रखंड के नोकांटा गांव के किसान मित्र वनमाली महतो (28) तथा दूसरी घटना में कुवर्दा की मंजू बेरा वज्रपात की चपेट में आ गयी. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
तीसरे हादसे में गुड़ाबांदा प्रखंड की भालकी पंचायत के आमड़ाघुटू गांव के भुटका टुडू (45) व चौथी घटना में फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत की विधवा हीरामनी मुर्मू (42) वज्रपात की शिकार हो गयी. इन दोनों की भी मौके पर ही मौत हो गयी. चारों के शवों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया.