दो दिनों में दुरुस्त होगी सड़क 18 से शुरू होगा फ्लाईओवर
प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ विधायक ने लिया एनएच का जायजा बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने गुरुवार को दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कुमार से साथ एनएच की स्थिति का जायजा लिया. विधायक ने कहा कि बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था करना आपकी जिम्मेवारी है. स्टेडियम से पास से माटीहाना दोनों बाईपास सड़क से पानी निकासी […]
प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ विधायक ने लिया एनएच का जायजा
बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने गुरुवार को दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कुमार से साथ एनएच की स्थिति का जायजा लिया. विधायक ने कहा कि बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था करना आपकी जिम्मेवारी है. स्टेडियम से पास से माटीहाना दोनों बाईपास सड़क से पानी निकासी की प्रबंध करें और तेजी से उक्त सड़क को दुरुस्त करें. जिससे एनएच पर लोगों का आवागमन सामान्य हो सके. विधायक ने माटीहाना स्थित तालाब के किनारे स्लैब ढलाई करने का निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया. प्रोजेक्ट मैनेजर ने विधायक को आश्वस्त किया कि दो दिनों के अंदर सड़क दुरुस्त कर ली जायेगी. 18 अगस्त को फ्लाईओवर शुरू कर दिया जायेगा.
इससे बाइपास सड़क से परिवहन का भार कम हो जायेगा. सुकुमार पानी, भवेश पाल, अरुण पैड़ा, बुद्धेश्वर मुर्मू, राहुल पानीग्राही, देवाशीष पानीग्राही आदि ने सड़क की जर्जरता से हो रही समस्याओं को प्रोजेक्ट मैनेजर के समक्ष रखा. इस मौके पर असित मिश्रा, आदित्य प्रधान, जीत वाहन राउत, मकसूद अंसारी, जगदीश राय, जयंत सीट आदि उपस्थित थे.