घाटशिला/चाकुलिया : ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत के कारण हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर मंगलवार को कई ट्रेनें से विलंब से चलीं. वहीं दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12102) तीन घंटे विलंब से चली. यह जानकारी घाटशिला स्टेशन मास्टर एसके सिंह दी. घटनास्थल पर बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था. तार टूट कर गिर गये थे. टाटा-खड़गपुर पैसेंजर चाकुलिया में दो घंटे खड़ी रही.
हावड़ा-आसनसोल पैसेंजर दो घंटे विलंब से चली. वहीं अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस को डाउन लाइन से पार कराया गया. सुबह 9.50 बजे अप लाइन पर रेल परिचालन शुरू हुआ.
यात्री लेते रहे ट्रेनों के आगमन की सूचना
ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत के बाद अप लाइन से ट्रेन सेवा बाधित रही. इसे लेकर यात्री परेशान रहे. यात्री बार-बार ट्रेनों की जानकारी लेते रहे. पैसेंजर ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान रहे. कुछ यात्री उत्कल एक्सप्रेस आने के बाद टाटानगर रवाना हुए. बहुत से यात्री फूलडुंगरी जाकर जमशेदपुर के लिए बस से रवाना हुए. ट्रेनों के विलंब होने के कारण स्टेशन पर काफी देर तक यात्री जमे रहे. बाद में घाटशिला रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने यात्रिओं को सूचना दी कि पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
दुर्घटना के कारण रद्द ट्रेनें
1. झाड़ग्राम-पुरुलिया ( 68023) पैसेंजर
2. झाड़ग्राम-चंद्रपुरा (68023) पैसेंजर
विलंब से चलीं ट्रेनें
1. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) : 3 तीन घंटे
2. हावड़ा-घाटशिला को चाकुलिया स्टेशन से वापस किया
3. टाटा-खड़गपुर पैसेंजर चाकुलिया में दो घंटे खड़ी रही
4. हावड़ा-आसनसोल पैसेंजर दो घंटे विलंब से चली
5. डाउन लाइन से पार हुईं उत्कल व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस