17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कट कर तीन हाथी मरे, बची ज्ञानेश्वरी एक्स

चाकुलिया : गिधनी वन क्षेत्र में चाकुलिया से सटे पश्चिमी बंगाल के डुमरिया और ढेंगबोड़ा रेल फाटक के बीच सोमवार की रात हावड़ा-मुंबई समरस्था-ज्ञानेश्वरी सुपर डिलक्स ट्रेन से कटकर तीन हाथियों की मौत हो गयी. इस दौरान ट्रेन की इंजन में एक शिशु हाथी फंस गया. इससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. घटना […]

चाकुलिया : गिधनी वन क्षेत्र में चाकुलिया से सटे पश्चिमी बंगाल के डुमरिया और ढेंगबोड़ा रेल फाटक के बीच सोमवार की रात हावड़ा-मुंबई समरस्था-ज्ञानेश्वरी सुपर डिलक्स ट्रेन से कटकर तीन हाथियों की मौत हो गयी. इस दौरान ट्रेन की इंजन में एक शिशु हाथी फंस गया. इससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी.
घटना के लगभग चार घंटे तक ट्रेन जंगल में ही खड़ी रही. इस अवधि में दो ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. इस बीच लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को डाउन लाइन से रवाना किया गया. वहीं खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन चाकुलिया में दो घंटे तक खड़ी रही. घटना की सूचना पाकर गिधनी वन क्षेत्र के रेंजर, वनपाल तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजन में फंसे हाथी को निकाला और पोस्टमॉर्टम करने के बाद उन्हें दफना दिया. इसके बाद मंगलवार सुबह लगभग 9:50 में अप लाइन पर यातायात सामान्य हुआ.
ग्रामीणों के मुताबिक, 15 हाथियों का एक दल सोमवार की रात लगभग 1.26 मिनट में डुमरिया जंगल की ओर से उत्तर दिशा की ओर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रह था. 15 में से 12 हाथी ट्रैक को पार चुके थे. एक शिशु हाथी व एक नर हाथी लाइन नहीं पार कर पाये थे. वहीं एक अन्य मादा हाथी ट्रैक पार कर ट्रैक के पास में खड़ा था.
इसी दौरान अप लाइन पर ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस आ गयी. ट्रेन को करीब आता देख नर और मादा हाथी ने शिशु हाथी को रेल लाइन से हटाने का प्रयास किया. मगर शिशु हाथी ट्रेन की चपेट में आकर इंजन में फंस गया. वहीं ट्रेन के धक्के से एक हाथी रेलव लाइन के किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया और हाथी की मौत हो गयी. ट्रेन के धक्के से तीसरा हाथी अप और डाउन लाइन के बीच जा गिरा जिससे उसकी भी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें