फूलडुंगरी: 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप
घाटशिला : घाटशिला के फूलडुंगरी के आसपास के इलाके में विगत 24 घंटे से बिजली गुल है. आसपास के लोग जेनरेटर के भरोसे रात गुजार रहे हैं. 24 घंटे से बिजली नहीं रहने के बावजूद जो जेनरेटर की भी व्यवस्था नहीं कर पा रहे, ऐसे लोग परेशान हैं. वे कुएं और चापाकलों के भरोसे हैं. […]
घाटशिला : घाटशिला के फूलडुंगरी के आसपास के इलाके में विगत 24 घंटे से बिजली गुल है. आसपास के लोग जेनरेटर के भरोसे रात गुजार रहे हैं. 24 घंटे से बिजली नहीं रहने के बावजूद जो जेनरेटर की भी व्यवस्था नहीं कर पा रहे, ऐसे लोग परेशान हैं. वे कुएं और चापाकलों के भरोसे हैं. मालूम हो कि 7 अगस्त की शाम वज्रपात से ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण उससे तेल रिसने लगा था. इस स्थिति से फूलडुंगरी के आसपास के व्यवसायी तथा आम जनता परेशान हैं. इस मामले में सांसद विद्युत वरण महतो को जानकारी दी गयी. विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि विद्युत विभाग के संबंधित पदाधिकारी से बात हुई है, 9 अगस्त को निश्चित रूप से ट्रांसफॉर्मर लग जायेगा.