चक्रधरपुर : मंदिर से मुकुट व चार लाख रुपये की चोरी, प्रतिमाओं को किया गंदा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर से चोरों ने चांदी की मुकुट, अस्त्र-शस्त्र, नकदी सहित चार लाख के सामान चुरा लिये. मंदिर परिसर और उसमें स्थापित प्रतिमाओं को गंदा कर दिया. घटना मंगलवार देर रात की है. बुधवार सुबह घटना की तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 5:42 AM
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर से चोरों ने चांदी की मुकुट, अस्त्र-शस्त्र, नकदी सहित चार लाख के सामान चुरा लिये. मंदिर परिसर और उसमें स्थापित प्रतिमाओं को गंदा कर दिया. घटना मंगलवार देर रात की है.
बुधवार सुबह घटना की तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्रधरपुर बाजार को बंद करा दिया. धरने पर बैठ गये. किसी अनहोनी से निबटने के लिए चक्रधरपुर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
सफाई करनेवाली महिला ने देखा टूटा ताला: जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे मंदिर की कपाट बंद कर पुजारी घर चले गये थे. बुधवार सुबह सफाई करनेवाली कौशल्या देवी मंदिर परिसर पहुंची. उसने स्टोर रूम और प्रवेश द्वार पर लगे ताले को टूटा पाया. मंदिर परिसर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. कौशल्या ने इसकी जानकारी मंदिर कमेटी के पदाधिकारी पी पद्मावती और प्रवीर दास को दी.

Next Article

Exit mobile version