लकड़ी पर बनता है एमडीएम धुएं से भर जाती है पाकशाला

चेक देने के बाद भी हाथियापाटा मवि को नहीं मिला गैस कनेक्शन गुड़ाबांदा : पर्यावरण और महिलाओं की स्वास्थ्य की रक्षा के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस-चूल्हा और सिलेंडर का वितरण किया जा रहा है. बावजूद सरकारी स्कूलों में एमडीएम बनाने वाली संयोजिकाएं अब भी लकड़ी पर एमडीएम बनाने पर मजबूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 4:08 AM

चेक देने के बाद भी हाथियापाटा मवि को नहीं मिला गैस कनेक्शन

गुड़ाबांदा : पर्यावरण और महिलाओं की स्वास्थ्य की रक्षा के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस-चूल्हा और सिलेंडर का वितरण किया जा रहा है. बावजूद सरकारी स्कूलों में एमडीएम बनाने वाली संयोजिकाएं अब भी लकड़ी पर एमडीएम बनाने पर मजबूर हैं. गुड़ाबांदा प्रखंड हाथियापाटा मध्य विद्यालय में आज भी लकड़ी पर एमडीएम बनाया जा रहा है. विद्यालय के एचएम शिशु पाल कुमार ने मई में ही स्कूल में गैस कनेक्शन के लिए गोयल एचपी गैस वितरक कोकपाड़ा-धालभूमगढ़ को 10,950 रुपये का चेक दे चुके हैं. लेकिन अब तक स्कूल में गैस कनेक्शन नहीं दिया गया है. इस कारण संयोजिकाओं को लकड़ी पर खाना बनाना पड़ रहा है.
इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. रसोई घर धुंआ से भर जाता है. संयोजिकाओं की आंखें लाल हो जाती हैं. केरोसिन से चूल्हा जलाना पड़ता है. इस स्कूल में 89 विद्यार्थी पढ़ते हैं. नव प्राथमिक विद्यालय डुंगरीडीह को इस स्कूल में मर्ज कर दिया गया है. मवि हाथियापाटा में मध्याह्न भोजन का मीनू चार्ट नहीं लिखा हुआ है. इस संबंध में बीइइओ बसंत नारायण सिंह ने कहा कि एचएम से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. शीघ्र मेनू चार्ट लिखवा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version