दुर्गा मंडप में भंडारा, हजारों कांवरिये हुए शामिल
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के खंडामौदा स्थित दुर्गा मंडप के समीप बोलबम सेवा संघ की ओर से कांवरियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया. उप मुखिया काली पाल और थाना प्रभारी मो कुद्दुश ने कांवरियों के बीच भोजन परोसा. भंडारा में करीब 2500 कांवरिये शामिल हुए. संघ की ओर से मेडिकल की भी व्यवस्था की […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के खंडामौदा स्थित दुर्गा मंडप के समीप बोलबम सेवा संघ की ओर से कांवरियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया. उप मुखिया काली पाल और थाना प्रभारी मो कुद्दुश ने कांवरियों के बीच भोजन परोसा. भंडारा में करीब 2500 कांवरिये शामिल हुए. संघ की ओर से मेडिकल की भी व्यवस्था की गयी थी. चित्रेश्वर मंदिर जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी. जरुरतमंद कांवरियों के बीच गमछा का वितरण किया गया. श्री पाल ने कहा कि संघ 2012 से कांवरियों की सेवा करता आ रहा है. मौके पर ब्रजो बेरा, मानस बेरा, मदन बेरा, पुराना दलाई, निमाई दत्त, तरुण महतो आदि उपस्थित थे.